28 को पालघर हुतात्माओं को राष्ट्रव्यापी श्रद्धांजलि व राष्ट्रपति से न्याय की मांग: विहिप

 

नई दिल्ली। अप्रेल 26, 2020। पालघर में पूज्य संतों व उनके चालक की नृशंस सामूहिक हत्या से क्षुब्द विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) ने 28 अप्रेल को देश व्यापी कार्यक्रमों की घोषणा की है. इस दिन आद्य शंकराचार्य जी, संत सूरदास जी तथा श्री रामानुजाचार्य जी की पावन जयंती है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री श्री मिलिन्द परांडे ने हिन्दू समाज से आह्वान किया है कि वे इस दिन (मंगलवार) को अपने अपने घरों में ही रह कर पारिवारिक सत्संग कर पालघर की अमर हुतात्माओं के लिए एक दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दें तथा एक समय का उपवास रख महाराष्ट्र सरकार को सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना करें. इसके अतिरिक्त विहिप पदाधिकारी सभी राज्यों की राजधानीयों में राज्यपालों को तथा जिला स्तर पर जिलाधीशों को महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन भी देंगे जिसमें उस वीभत्स घटना की उच्चस्तरीय जाँचकर हत्यारों एवं षड्यंत्रकारियों को कड़ी से कड़ी सजा की माँग होगी।

          श्री परांडे ने कहा कि भारत एक धर्म प्राण देश है. इसमें जन्मी सभी धर्म-धाराओं (सनातनी, जैन, बौद्ध, सिख इत्यादि) के पूज्य संतों व मानविन्दुओं पर होते हमलों से सम्पूर्ण भारत आहत है. अत: सभी से निवेदन है कि ये कार्यक्रम देश के प्रत्येक घर में, हर-एक मठ-मन्दिर-गुरूद्वारे में, सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा तथा सभी पूज्य संतों के आश्रमों में हों.

          उन्होंने कहा कि हर मंगलवार को बजरंग दल कार्यकर्ता देश भर में साप्ताहिक मिलन केंद्र चलाते हैं. विहिप के कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी इस दिन बड़े पैमाने पर पारिवारिक सत्संग होते ही हैं. साथ ही, मठ-मंदिरों व आश्रमों में भी पूज्य संतों, महंतों, अर्चक, पुरोहितों व असंख्य सत्संग मंडलियों द्वारा मंगलवार के सत्संग होते हैं. इन सभी सत्संगों में पालघर हुतात्मा पूज्य महंत श्री कल्पवृक्षगिरी जी महाराज, पूज्य संत श्री सुशील गिरी जी महाराज तथा उनके चालक श्री निलेश तेलगडे को एक दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी जाए।

          विहिप महामंत्री ने हिन्दू समाज के सभी घटकों से यह आह्वान भी किया कि वे सभी बंधू-भगिनी इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की जानकारी अपने निवेदन के साथ अपने कम से कम 5 मित्र-परिचित-पडौसी व रिश्तेदार परिवारों को भी फोन या सोशियल मीडिया के माध्यम से दें जिससे भारत के महान संतों की इस जयंती पर अमर हुतात्माओं को श्रद्धांजलि, राज्य सरकार को सद्बुद्धि तथा शीघ्र न्याय की प्रार्थना में वे भी सह-भागी हो सकें.


Source: Vishwa Hindu Samachar

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )