सिद्ध बाबा शंकर गिरी धर्मार्थ ट्रस्ट ने योग प्रतिभागियों को किया सम्मानित

– योग प्रतिभागियों ने जीत का श्रेय दिया कोच को

– योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति – गिरी

वैन (भिवानी – हरियाणा ब्यूरो) :: हालुवास गेट स्थित सिद्धपीठ बाबा जहर आश्रम में सिद्ध बाबा शंकर गिरी धर्मार्थ ट्रस्ट के द्वारा योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। योग प्रशिक्षक मनोज योगी ने बताया कि भिवानी योगा एसोसिएशन के द्वारा भिवानी योगा चैम्पियनशिप का आयोजन स्थानीय हनुमान ढाणी में किया गया था। जिसमें जहर गिरी आश्रम में योग करने वाले प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए 10 से 12 आयुवर्ग में राशि प्रथम, जसमीन द्वितीय, 5 से 7 आयु वर्ग में जेम्स प्रथम, 25 से 30 आयुवर्ग में ईशा गर्ग द्वितीय, सुमन सोनी तृतीय रही। प्रतिभागियों ने कहा कि हम मनोज योगी से शिक्षा लेकर ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय श्रीमहंत अशोक गिरी ने कहा कि योग वह परम सुख है जो दिल, दिमाग को एकत्रित करता है, मन को भटकने बचाता है। योग का अर्थ है एकता में बांधना। योग एक प्राचीन भारतीय जीवन-पद्धति है। जिसमें शरीर, मन और आत्मा को एक साथ लाने (योग) का काम होता है। योग के माध्यम से शरीर, मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ किया जा सकता है। तीनों के स्वस्थ रहने से आप स्वयं को स्वस्थ महसूस करते हैं। योग के जरिए न सिर्फ बीमारियों का निदान किया जाता है, बल्कि इसे अपनाकर कई शारीरिक और मानसिक तकलीफों को भी दूर किया जा सकता है। योग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाकर जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करता है। इस अवसर पर प्रिया, उषा, मंजू, रीना, दर्शना, जगवंती, लक्ष्मी, नेहा, माया, पुष्पा, उर्मिला, सरोज, दर्शना, जयभगवान शास्त्री, मनीष, प्रदीप मास्टर, सुरेश सैनी सहित अनेक योगी उपस्थित थे।

Source :: vannewsagency

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )