गृहप्रवेश पर उपहार स्वरुप दें पौधे – रमेश कुमार शास्त्री

विहीस (भिवानी – हरियाणा, भारत) गृहप्रवेश के समय फल, मिठाई या अन्य भेंट देने की परंपरा है। यदि इसके स्थान पर हम पेड़ -पौधे भेंट करेंगे तो यह पर्यावरण के लिए लाभकारी सिद्ध होगी। नये भवन में तुलसी या अन्य पेड़ -पौधे भेंट करें ताकि घर के अंदर का वातावरण भी शुद्ध हो। अपने भाई रामपाल के गृहप्रवेश के समय पेड़ पौधे भेंट करके यह अपील करते हुए एक विचार एक सोच मंच के संस्थापक रमेश कुमार शास्त्री ने कहा कि अन्य भेंट तो अस्थायी हैं लेकिन पेड़ -पौधे घर की सुंदरता बढ़ाने के साथ -साथ घर के पर्यावरण को भी स्वच्छ करते हैं। इसलिए हमें पेड़-पौधे ही भेंट करने चाहिए। इस अवसर पर मंगतराम शास्त्री, नंदकिशोर शास्त्री, हरिप्रकाश, बालादेवी, भातोदेवी, सरबती देवी, रामकली हैप्पी, अंजू बाला, प्रीति इत्यादि उपस्थित थे। सभी सदस्यों ने पेड़-पौधे भेंट करने की मंच की परिपाटी को अपनाने का प्रण लिया।

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )