संकटों से मुक्ति दिलाती हैं मां कुष्मांडा – चरणदास

-आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है – दास

वैन (भिवानी ब्यूरो – हरियाणा) :: स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम में आयोजित नव दुर्गा पूजन कार्यक्रम में आज चौथे दिन कुष्मांडा देवी माता की पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर पंजाब से पहुंचे मंदिर के श्रद्धालुओं ने बालाजी हनुमान जी व नव दुर्गा की पूजा की।

इस अवसर पर चौथा दिन के नवरात्रि पर पूजा अर्चना करते हुए बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि 9 दिन तक की देवी पूजा अर्चना मंदिर परिसर में की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके 5 माह के चातुर्मास के दौरान मंदिर परिसर में अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें माता की पूजा अर्चना के साथ संकल्प कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पोराणिक मान्यताओं के अनुसार मां कुष्मांडा की पूजा करने से आयु, यश, बल और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है। मां कुष्मांडा की विधि विधान से पूजा करने से मनोवांछित फल प्राप्त होते हैं। मान्यता है कि मां कुष्मांडा संसार को अनेक कष्टों और संकटों से मुक्ति दिलाती हैं ।इस दिन लाल रंग के फूलों से पूजा करने की परंपरा है,क्योंकि मां कुष्मांडा को लाल रंग के फूल अधिक प्रिय बताए गए हैं। मां कुष्मांडा की पूजा विधि पूर्वक करने के बाद दुर्गा चालीसा और मां दुर्गा की आरती जरूर करनी चाहिए।नवरात्रि के चौथे दिन सुबह स्नान करने के बाद मां कुष्मांडा स्वरूप की विधिवत करने से विशेष फल मिलता है। पूजा में मां को लाल रंग के फूल, गुड़हल या गुलाब का फूल भी प्रयोग में ला सकते हैं, इसके बाद सिंदूर, धूप, गंध, अक्षत् आदि अर्पित करें।माता को खुश करने के लिए ॐ देवी कूष्माण्डायै नम: का जाप करना चाहिए। इस अवसर पर पंजाब से सुरेश कुमार, बेद प्रकाश,अनिल जैन, विनय जैन,अश्विनी जैन,बंटी ,लक्ष्मी देवी,शकुंतला देवी,राज जैन,सरीता जैन,मोनिका, पंजाब लुधियाना, फगवाड़ा,टोहाना से नितिन गोयल,शशि गोयल,मानसा से विजय कुमार मित्तल,स्वीटी ,मनीषा ,कमलेश जैन,रोहित जैन,अंजु देेवी व पूूूनम ,ध्यानदास,सामाजिक कार्यकर्ता अशोक भारद्वाज,एडवोकेट खुशी राम ,समाजसेवी पंकज तायल सहित अनेक श्रद्धालु पूजा में शामिल रहे। वहीं इस अवसर पर पूजा के उपरांत युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट व नेताजी सुभाष चंद्र बोस युवा जागृत युवा समिति के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।

Source :: vannewsagency

CATEGORIES

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )